
कबीरधाम। समनापुर के बबुल बगीचा के आस-पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की लाश को पेड़ पर लटकते देखा गया। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और व्यक्ति की लाश को पेड़ स्व उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति कवर्धा शहर के वार्ड नं 16 का रहने वाला था, जिसका नाम कन्हैया बताया जा रहा है।
फिलहाल पूरे मामले में थाना कोतवाली की टीम जुटी हुई है। वहीं पेड़ में लाश मिलने की कहानी से कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। देखना होगा कि पुलिस मामले की जांच के बाद क्या हाल निकालती हैं।