कोरबा

कोयला व्यवसाई दिलीप सिंह ने समाजसेवा के लिए दिए  एंबुलेंस व शव फ्रिजर का कोरबा कलेक्टर ने किया शुभारंभ, हो रही है सभी जगह प्रशंसा

कोयला व्यवसाई दिलीप सिंह ने समाजसेवा के लिए दिए  एंबुलेंस व शव फ्रिजर का कोरबा कलेक्टर ने किया शुभारंभ, हो रही है सभी जगह प्रशंसा

गेवरा दीपका

कोयलांचल गेवरा दीपका के जरूरतमंदों को एम्बुलेंस और शव फ्रीजर का लोकार्पण कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया। ये दोनों सुविधाएं गेवरा के कोयला कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह के द्वारा निःशुल्क प्रदत्त की गई है। लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर ने सामाजिक उत्तरदायित्व के इस भावना का सम्मान करते हुए दिलीप सिंह की प्रशंसा की,इन्होंने कहा कि इस अनुकरणीय पहल से और लोगो को समाज सेवा में आने की प्रेरणा मिलेगी।

दिलीप सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोलफील्डस और आसपास के इलाके में होने वाली घटनाओं तथा अन्य स्थिति में पीड़ितों को अस्पताल भिजवाने के लिए कोयलांचल क्षेत्र में एम्बुलेंस की कमी महसूस की जा रही थी, ऐसे में समस्याएं होती हैं और प्रतिकूल हालात का सामना करना पड़ता है जिसे दूर करने की बात मन में थी। इसी इरादे से शुरूआती स्तर पर एम्बुलेंस वाहन और शव फ्रीजर आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है। आगामी दिनों में और भी सहायता देने की योजना है।अभी 100 किलोमीटर के दायरे तक यह सुविधा निःशुल्क है। एंबुलेंस व शव फ्रीजर उपलब्धता के लिए  मोबाइल  नम्बर 99815 45130  आवश्यक सेवा के के लिए जारी किया गया है

लोकार्पण के मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक ACN न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, तनवीर अहमद,पत्रकार सुशील तिवारी,नितेश शर्मा,पार्षद गया प्रसाद चंद्रा,रामप्रवेश शर्मा,सुशील सिंह,अवधेश मेहता,अजय पांडेय,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!