
GPM। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा जिला में अलग-अलग सड़क हादसे मे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। गौरेला और पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार पूर्व उपसरपंच को टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उपसरपंच की भी मौत हो गई।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वही दो छोटे बच्चों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना का पहला मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सारबहरा गांव का पूर्व उप सरपंच सोनू अग्रवाल अपनी स्कूटी से बाजार की तरफ निकला था। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास पूर्व उपसरपंच की स्कूटी को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सोनू अग्रवाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में सामने आया है। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का तीसरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा के पास सामने आया है। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई,वहीं बाइक में सवार दो छोटे बच्चों को गंभीर चोट आई है। 112 की मदद से दोनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।