
सूरजपुर। पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में कोयले के अवैध परिवहन, कोयले की चोरी और कोयले से जुड़े अवैध व्यापार करने वाले बहुत से लोगों पर शिकंजा कसा गया है। मगर इन सबके बीच अभी छत्तीसगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार तेजी से चल रहा है।
मगर सूरजपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की बता दें कि पुलिस ने 11 लाख के कीमत के 100 टन से ज्यादा कोयला जब किया है।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुलिस अवैध कोयला कोयला कारोबारियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही थी। मगर अब जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई सारे कोयले के काम करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मिली जानकारी के अनुसार जब एसपी रामकृष्ण साहू ने अवैध कोयला का काम करने वालों पर शिकंजा कसा उसके बाद जिले में हड़कंप मच गया।