दीपका समलाई माता मंदिर से शुरू हुई कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
गेवरा दीपका
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं कटघोरा विधायक माननीय श्री पुरुषोत्तम कंवर जी के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा समलाई मंदिर परिसर दीपका बस्ती वार्ड क्रमांक चार से आज शुभारंभ किया गया पूरे बस्ती का भ्रमण करने के पश्चात वार्ड क्रमांक नौ टावर मोहल्ला से होते हुए बजरंग चौक दीपका तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हांथ से हाथ जोड़ो यात्रा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका प्रभारी मदन राठौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती मनोरा लकड़ा, प्रदेश प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद, पोषक दास महंत, रजनीश तिवारी, विजय भूषण कंवर, धनंजय कंवर,कांग्रेस जिला महामंत्री श्रीमती प्रशांति सिंह, इंटक के युवा नेता गोपाल यादव,डी.के. मिश्रा, पार्षद रामकुमार सिंह कंवर, ऐल्डरमेन केदार सिंह, कुलदीप तिवारी, हरि यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान,श्रीमती वृंदा चौहान, श्रीमती मंजू सिंह, मंसुर खान, मुकेश दास, लालचंद यादव, शरद पाल, विमल कंवर, अरुण कंवर, दीपक सोनी, शिव यादव आदि उपस्थित थे।