कोरबा

गेवरा दीपका: गेवरा खदान से  गायब ड्रोन कई घंटे बाद बाघा बॉडर मिला पिछले 8 महीने से खदान में हो रही आपराधिक मूवमेंट कर रहा निगरानी

गेवरा खदान से  गायब ड्रोन कई घंटे बाद बाघा बॉडर मिला

पिछले 8 महीने से खदान में हो रही आपराधिक मूवमेंट कर रहा निगरानी

गेवरा दीपका

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा क्षेत्र अंतर्गत कोयला खदान में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के इरादे से लगाए गए ड्रोन के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गई है। रविवार की सुबह 6:00 बजे से इसका लोकेशन नहीं मिल रहा है और ना ही इसे आसपास में देखा गया। इसके बाद आसपास में तलाशी के लिए जवानों ने अभियान शुरू किया गया। 6 घंटे की मशक्कत के बाद एक जगह इसे बरामद किया गया अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ या किसी ने इसके साथ साजिश की।

पिछले वर्षों से कोरबा जिले में लगभग सभी कोलफील्ड्स में चोरी चकारी बड़े पैमाने पर हो रही है लेकिन चोर गिरोह के निशाने पर कुसमुंडा , गेवरा और दीपका क्षेत्र बना हुआ है। कोयला कंपनी को अराजक तत्व की हरकतों के कारण प्रतिदिन लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसलिए सुरक्षा तंत्र की मजबूती के साथ अब टेक्निकल हेल्प लेने पर विचार किया गया है और इसके अंतर्गत काम शुरू किया गया है खबर में बताया गया कि पिछले 8 महीने से खदान क्षेत्र में ड्रोन कैमरा के माध्यम से वहां के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी ताकि इस आधार पर यथासंभव ठोस कार्रवाई की जा सके। बताया गया कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा एक सर्विस प्रोवाइडर से ड्रोन लेने के साथ इसे काम पर लगाया गया था। इसके लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए गए थे और वहां तक इसे मूव कराया जा रहा था। दावा किया गया कि बीते कुछ महीनों में ड्रोन कैमरे के उपयोग के काफी अच्छे परिणाम आए और इसके माध्यम से चोरों को नियंत्रित करने की कोशिश की गई। इन सबके बीच आज सुबह 6:00 बजे कंट्रोल यूनिट पर कमांड करने वाले व्यक्ति को ड्रोन का लोकेशन नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद भी ड्रोन होम लोकेशन पर नहीं लौट सका। इसके कारण हैरानी हुई और फिर यहां वहां तलाश का अभियान शुरू किया गया लेकिन कहीं भी वह नहीं मिल सका। सुरक्षा संबंधी कार्यों पर निगरानी के लिए लगाए गए डिजिटल टेक्निकल डिवाइस के इस तरह से गायब होने की यह पहली घटना है और जिसने सीआईएसएफ के साथ साथ एसईसीएल को हैरानी में डाल दिया । अपने स्तर पर संभावित क्षेत्र में गायब हुए ड्रोन की खोजबीन के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी के साथ उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई । सीआईएसफ के क्राइम ब्रांच के सदस्य मुनेश कुमार माथुर ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे के आसपास खदान सीमा क्षेत्र बाघा बॉर्डर के पास 150 टन डंपर के सेड के ऊपर गिरा मिला। मौके से इसे रिकवर कर लिया गया है। अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सब आखिर कैसे हुआ।

CISF ने की इनाम की घोषणा

यह मामला अपने अपने गंभीर था इसलिए सीआईएसएफ की ओर से इस बारे में सूचना देने के लिए उचित इनाम की घोषणा की गई थी और लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई । लेकिन इससे पहले ही ड्रोन के कब्जे में आ गया । इससे पूर्व सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के अंतर्गत कहां जा रहा था कि आखिर ड्रोन के साथ क्या हो सकता है, इस पर अलग-अलग बात की जा रही है और अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने कोशिश जारी है। कहां जा रहा है कि समय के साथ डिजिटल क्षेत्र में कई प्रकार के एलिमेंट्स वही जो अपनी करामात से सिस्टम को हैक कर लेते हैं। खदान क्षेत्र में हो रही मुश्किलों को देखते हुए किसी तत्व के द्वारा इसे हैक अथवा नष्ट करने की आशंका जताई जा रही थी।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!