होली : कोयला खदान में होली के दिन तीनों पालियों में चलेगा उत्पादन ,प्रबंधन ने जारी किया आदेश

होली : कोयला खदान में होली के दिन तीनों पालियों में चलेगा उत्पादन ,प्रबंधन ने जारी किया आदेश
गेवरा दीपका
एसईसीएल प्रबंधन ने पेड हॉलिडे होली पर्व पर अधिकारियों और कर्मियों के लिए 8 मार्च को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। यहां सामान्य दिनों की तरह ही उत्पादन कार्य चलता रहेगा।
बता दे कि होली दिवस पर खदान में कोयला, ओबी संबंधित कार्य तीनों पाली में सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगा। कंपनी प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। बताया गया कि कोयला का डिस्पैच भी सामान्य दिनों की तरह चालू रहेगा। एसईसीएल गेवरा एवं दीपका समेत अन्य एरिया में प्रबंधन की ओर से आदेश जारी किया गया है वही बैकअप, साइलो और जूनाडीह रेलवे साइडिंग में ये सभी काम चलते रहेंगे। जिन कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश 8 मार्च को है वे किसी अन्य दिन इसे ले सकेंगे।
गेवरा परियोजना के कार्मिक प्रबंधक श्रीकांत मल्लेपका ने बताया कि 8 मार्च को होली पर्व दिवस पर गेवरा परियोजना का महाप्रबंधक कार्यालय बंद रहेगा। जिनकी सेवाएं जरूरी होगी उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जाएगा , और पेड़ हॉलिडे के सुविधा कर्मचारियों को मिलेगी