
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में भीषण सड़क हादसा हो गया हादसे में बस चालक को काफी ज्यादा चोटें आई हैं वही बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है बस चालक का इलाज जारी है। घायल यात्रियों को पुलिस की टीम ने दूसरे बस में शिफ्ट कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस रायपुर से झारखंड की तरफ जा रही थी वही ट्रेलर रामानुजगंज से अंबिकापुर की तरह जा रही थी दोनों डूमरकी ढाबा के पास आपस में टकरा गई। जिसमें बस चालक बुरी तरह से घायल हो गया वही बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट किया और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।