कबीरधाम बड़ी खबर : “मंच पर कुर्सी का मामला है भाई” पंडरिया विधायक और कन्हैया अग्रवाल की तीखी बहस कैमरे में कैद …

कबीरधाम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता तीखी नोक झोंक के लिए काफी मशहूर हैं और समय-समय पर इनमें गुटबाजी देखी जाती है। वही राहुल गांधी के मामले में कवर्धा जिला मुख्यालय में मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।
इससे पहले गुटबाजी का खुला नजारा देखा गया। समर्थक को मंच पर कुर्सी दिलाने के नाम पर पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर व क्रीडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल आपस में भिड़ पड़े दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई।
वही, दोनों की तीखी तकरार मीडिया के सामने हुई जिसके कारण कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आ गई और किरकिरी हो रही है। वही, देखा गया कि जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने दोनों के बीच में बैठकर इन दोनों की तकरार को शांत कराया।
खुल्लम-खुल्ला इस तरह से पार्टी के दो नेताओं की तकरार को लेकर जब मामले पर सवाल पूछा गया तो नीलू चंद्रवंशी ने कहा पार्टी का अंदरूनी मामला है सुलझा लिया जाएगा। यह तो होता रहता है।
बार बार भिड़ते है कांग्रेसी नेता –
बताते चलें कि कांग्रेस में ऐसा विवाद कोई पहली बार नहीं हुआ है, ऐसे मामले कई बार सामने आते रहे हैं। समर्थकों के मोह में कांग्रेसी नेता अपनी गरिमा को बैठते हैं। नेताओं कोई इस बात का अंदाजा नहीं रहता कि वह अपनी साख दिखाने के चक्कर में पार्टी की किरकिरी कर रहे हैं। आज की इस घटना की वजह से कांग्रेस पार्टी के बीच गुटबाजी खुल्लम-खुल्ला हो गई है।