छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : छात्रावास में 19 छात्रा एक साथ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Chhattisgarh big news: 19 girl students together in the hostel are corona positive, there was a stir
धमतरी। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच धमतरी से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं, यहां कन्या छात्रावास में 19 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। छात्राओं को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर नगरी स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां एंटीजन टेस्ट में बाद छात्राएं कोरोना पाजिटिव पायी गयी। स्कूली छात्राओं के एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है। वही बिलासपुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पायी गयी सभी छात्राएं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास और प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नगरी में रह कर पढ़ाई कर रही हैं। एक साथ इतनी छात्राओं के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से नगरी स्वास्थ्य विभाग समेत आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सभी छात्राओं को छात्रावास में ही क्वारंटाइन बनाकर आइसोलेट किया गया है। साथ ही इन संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की कन्या छात्रावास में कोरोना जांच की जा रही है। दोनों छात्रावास 50-50 सीटर है। वर्तमान में इस छात्रावास में छात्राओं की संख्याओं की जानकारी नहीं बताई गई है।
बिलासपुर में एक कोरोना संक्रमित की हुई मौत –
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में रहने वाले 45 वर्षीय शख्स को बीते कुछ दिनों से हाथ पैर में दर्द की शिकायत थी, जिसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि वो सिकलसेल पीड़ित था। यहां उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल उसका इलाज चल रहा था। लेकिन रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।