कोरबा
गेवरा दीपका : जॉइंट कोल सेक्रेट्री गेवरा दीपका माइंस पहुंचे, खदान का किया निरीक्षण

जॉइंट कोल सेक्रेट्री गेवरा दीपका माइंस पहुंचे, खदान का किया निरीक्षण
गेवरा दीपका
आज 6 अप्रैल गुरुवार की कोयला मंत्रालय भारत सरकार में ज्वाइट कोल् सेक्रेटरी भवानी प्रसाद पति मेगा माइंस गेवरा और दीपका खदान किया दौरा ।
यहां उन्होंने निर्माणधीन सायलो के बारे में जानकारी लिया। हेवी मशीनों का कार्य संचालन देखा और यहां डिस्पैच सिस्टम व्यवस्था का निरीक्षण किया। सेYलो पहुंचकर लोडिंग सिस्टम को जाना।
यंहा एसईसीएल के के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के लिए नए वित्तीय वर्ष के लक्ष्य तथा उसके प्राप्ति की कार्य योजना की भी जानकारी ली उनके दौरे के साथ भवानी प्रसाद पति निदेशक तकनीकी, जीएम गेवरा एसके मोहंती उपस्थित थे के अलावा प्रोडक्शन जुड़े अधिकारी शामिल थे