
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी कारोबार में कथित तौर पर मनी के मामले में प्रदेश के 27 जिलों के डीईओ, कर्मचारियों समेत आबकारी मुख्यालय में पदस्थ डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर रैंक के 35 अधिकारियों को समंस जारी किया है। वैसे पिछले दिनों आबकारी निगम के एम डी एपी त्रिपाठी समेत रायपुर-बिलासपुर के बड़े ठेकेदारों, डिस्टलरी के प्रबंधकों के ईडी छापेमारी और पूछताछ कर चुकी है। उसमें मिले इनपुट पर सरकारू शराब दुकानों के सुपरवाइजर और सेल्समैन से लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को तीन जिलों के आबकारी अधिकारी और मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर को बुलाया गया। उनसे लंबी पूछताछ के बाद रात में छोड़ा गया।
इस बीच ईडी के समंस से हडक़ंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि कई अधिकारी छुट्टी पर चले गए हैं। इधर रायपुर विशेष अदालत से अनुमति मिलने के बाद ईडी के अधिकारी अवैध कोल परिवहन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 10 अप्रैल से केंद्रीय जेल में जाकर पूछताछ कर रहे है। बुधवार को कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया है। इससे पहले उपसचिव सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई का बयान दर्ज किया गया है। गुरुवार को बयान लेने का आखिरी दिन है। इसमें खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग और कारोबारी सुनील अग्रवाल का बयान दर्ज किया जाएगा। वहीं 29 अप्रैल को पेशी में सभी को कोर्ट लाया जाएगा। इस बार सभी को सशरीर उपस्थिति देनी है।