
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सलधा सपाद लक्षेश्वर धाम शंकराचार्य स्वामी श्री:अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य महाराज के दिव्य दर्शन किए और पादुका पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
बताते चलें मुख्यमंत्री के आगमन पर बेमेतरा क्षेत्र के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। उसी में कवर्धा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व पंडरिया विधानसभा दावेदार नीलकंठ चन्द्रवंशी मौजूद थे। वैसे तो सीएम का कवर्धा क्षेत्र से अलग लगाव है, लेकिन नीलकंठ चंद्रवंशी काफी करीबी माने जाते हैं।
बेमेतरा क्षेत्र के सियासी गलियारे में तब खलबली मच गई, जब कबीरधाम क्षेत्र के जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी को मुख्यमंत्री अपने साथ उड़न खटोला में ले उड़े। कई नेता भी ऐसे थे, जो सीएम के साथ जाना चाहते थे। परंतु मुख्यमंत्री नीलकंठ चंद्रवंशी को ले उड़े।
जैसा कि सभी को पता है आने वाले नवंबर माह में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। वही कबीरधाम महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। मुख्यमंत्री जैसे ही नीलकंठ चंद्रवंशी को अपने साथ ले गए तो नेता और लोगों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे।
वही, सूत्र बताते हैं कि नीलकंठ चंद्रवंशी और मुख्यमंत्री के बीच हेलीकॉप्टर में पंडरिया क्षेत्र को लेकर गहन चर्चा हुई है उन्हें लगातार सक्रिय रहने कहा गया है। मतलब साफ है कि आने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ने लगभग नीलकंठ चंद्रवंशी को हरी झंडी दिखाई है। पंडरिया क्षेत्र में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत करने और तैयारियां करने के लिए कह दिया है।
देखना होगा कि नीलकंठ चंद्रवंशी मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद पंडरिया क्षेत्र में किस तरह से अपना प्रभाव और भी ज्यादा गहरा करते हैं।