
बलौदाबाजार/ जांजगीर चांपा। रविवार को प्रदेश के दो जिलों में ग्रामीणों का शव मिला है। एक की लाश तालाब किनारे मिली है, तो दूसरे की तालाब से बरामद की गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है।
पहला मामला बलौदाबाजार के ग्राम हसुवा बलौदा का है, जहां बंधई तालाब के पास खेत में एक बुजुर्ग ग्रामीण का शव मिला है। लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम फगुलाल पटेल, पिता जगे पटेल बताया जा रहा है। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। पुलिस इस पर हत्या की आशंका जता रही है। लाश मिलने की सूचना पर गिधौरी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल गिधौरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरा मामला जांजगीर चांपा का है। यहां मूलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के राम सागर तालाब में 80 साल के बुजुर्ग की लाश मिली है, जिसका नाम बद्री कश्यप बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत हुई हैं। मुलमुला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।