
रायपुर। ईडी ने आज सुबह खम्हारडीह स्थित अशोका रतन कॉलोनी में एक बार संचालक के निवास पर छापा मारा। करीब दर्जनभर अफसरों की टीम शराब कारोबार में हुए गोलमाल और उनमें बार संचालक की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि शराब के खेल को लेकर ईडी छत्तीसगढ़ और झारखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।