
छत्तीसगढ़/राजनांदगांव। परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘ जी महाराज का आज गुरुवार को संस्कारधानी राजनांदगांव आगमन हो रहा हैं।
मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया –
शंकराचार्य महाराज जी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया पूज्यगुरुदेव का गुरुवार को दिव्यागमन हो रहा हैं। वे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला से सड़क मार्ग होते हुए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव 25 मई गुरुवार को शाम तक पहुचेंगे।
भव्य अभिनंदन की तैयारी पूर्ण –
शंकराचार्य स्वामि:श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी का संस्कारधानी आगमन पर बर्फानी आश्रम के सामने भव्य अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद गुरुद्वारा चौक, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने महावीर चौक, मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, दिगंबर जैन मंदिर के सामने भव्य अभिनंदन किया जाना है। इसके बाद शंकराचार्य जी उदयाचल भवन पहुचेंगे, जहां रात लगभग 09:00 बजे आयोजक मंडल द्वारा पादुका पूजन किया जाएगा। फिर शंकराचार्य जी आशीर्वाद दे कर रात्रि विश्राम करेंगे।
माहेश्वरी भवन में धर्मसभा का आयोजन –
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, वेयर हाउस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष नीलू शर्मा की उपस्थिति में लिए गए निर्णय के अनुसार नागरिकों की सुविधा के लिए धर्म सभा का आयोजन 26 मई को सुबह 11:00 बजे माहेश्वरी भवन में करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में केसर नगर स्थित गायत्री स्कूल ऑडिटोरियम में धर्म सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, किंतु शहर के मध्य माहेश्वरी भवन में इस धर्म सभा को आयोजित करने का निर्णय उपस्थित सदस्यों द्वारा लिया गया।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी –
इस बैठक में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, वेयर हाउस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष नीलू शर्मा, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख,पवन डागा, विमल हाजरा, संतोष पटाक, दुर्गेश त्रिवेदी, योगेश बागड़ी, मनोज बैद, लाल मुनाई सिंह, गोवर्धन खंडेलवाल, शरद सिन्हा, विनोद डड्ढा , अशोक साहू, हरीश गांधी, मोहम्मद अकरम कुरैशी, विजय हरिहारनो, राजेंद्र लड्ढा, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, शिव श्रीवास्तव,रघु राम सिंह, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अनिकेत राणे, अल्केश कसार, संजय सोनी, गणेश पवार, प्रशांत अग्रवाल, ओमप्रकाश हट्टीका, आशु, राहुल, ओमप्रकाश शर्मा ,गौरव यादव, कृष्ण कुमार वैष्णव, चंद्रकांत साहू, ओजस्वी कुमार सिन्हा ,विनायक साहू, रिंकू रंगारी ,मुकुल, विजय शर्मा, योगेश शर्मा ,प्रहलाद सिन्हा आनंद लोहिया, राजेश डागा, वरिष्ठ आयकर विक्रिकर अधिवक्ता कमल किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म रक्षार्थ संस्था के सदस्य उपस्थित थे।