
छात्राओं के मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने और स्कूल पहुंच में सुधार लाने सरस्वती साइकिल योजना कारगर रही है – ज्योति नंद दुबे
गेवरा दीपका
स्वामी आत्मानंद स्कूल दीपका में सरस्वती साइकिल योजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता और राज्य खाद आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे थे। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए योजना की सराहना की उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ष इस योजना के तहत छात्राओं को साइकिलें प्रदान करती है, जिससे उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता और स्कूल पहुंच में सुधार होता है। उन्होंने योजना के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य आशा लता कौशिक शिक्षण समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, टीचर स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे। प्राचार्य श्रीमती कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी सुविधा को बढ़ाना था।