कबीरधाम बड़ी खबर : रोड सेफ्टी के नाम पर जंगल में अवैध वसूली, प्रशासन को जगाने पहुंची जोगी कांग्रेस

कबीरधाम। रोड सेफ्टी के नाम से रायपुर से जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में बोड़ला के आगे जंगल मे दो पहिया से लेकर बड़े वाहन से अवैध तरीके से रुपए लेने की जांच और कार्यवाही को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा –
जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बाहर के लोगों द्वारा रोड सेफ्टी के नाम से गाड़ी रुकवाकर यहां वसूली की जाती है। वही इस विषय को लेकर स्पॉट में जाकर जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा आनाकानी करते हुए ऊपर से परमिशन है कहकर जवाब दिया गया। उसके बाद वहाँ से फरार हो गए।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीच बीच में ये लोग बाहर से आते है और रात-रात में, सुबह-सुबह ये अवैध उगाही करते है। केबिनेट मंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर के क्षेत्र में इस तरीके से भोले भाले जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है, जो कि जांच का विषय है।
पूछताछ करने के बाद वसूलीकर्ता गायब –
यदि रोड सेफ्टी जागरूकता का कार्य किया जाता तो वो विभाग के द्वारा किया जाता। वो भी शहर के अंदर वो भी जनता से बिना पैसे लिए लेकिन ये जंगल में करते है। जब से स्पॉट में जाकर इन बाहरी वसूली कर्ताओ से बात की गई है वो उस दिन से गायब है।
जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी –
यदि जांच और कार्यवाही नही हुई तो जनता कांग्रेस आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय जनता कांग्रेस के प्रदेश सचिव टिंकू जैन, शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे, छात्र विंग जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झारिया, जिला उपाध्यक्ष आफताभ राजा, युवा शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर उपस्थित थे।