रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब अपने स्टार प्रचारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. इसके साथ ही लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है.
इसी तरह स्टार प्रचारों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सूबे के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरूण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव,
किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संगठन मंत्री पवन साय का नाम शामिल है.