छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : भूपेश बघेल ने किया धर्म का अपमान, सिक्ख समाज नाराज ..

रायपुर। देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। उम्मीदवार जोश-शोर से प्रचार में लगे हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वो मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचे। यहां भूपेश बघेल और उनके साथ पहुंचे नेताओं से एक बड़ी गलती हो गई। जिससे सारा सिख समाज आक्रोशित है। वहीं बीजेपी भी पूर्व सीएम पर हमलावर हो गई है।

दरअसल भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव के बाघनदी पहुंचे थे। वे वहां स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकने भी गए। पूर्व सीएम के साथ डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू और कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने एक बड़ी गलती कर दी। भूपेश बघेल मोजा पहने हुए थे और सिर पर टोपी लगाए थे। उनके साथ पहुंचे नेताओं ने भी मोजा पहना था और सिर पर रुमाल भी नहीं ढका था। इससे सिख समाज मे नाराजगी है।

सिख समाज के लोगों का कहना है कि गुरुद्वारा में प्रवेश के कुछ नियम कायदे हैं, जिनका पालन सभी को करना होता है। मोजा और टोपी पहनकर गुरुद्वारा में प्रवेश वर्जित है। गुरुद्वारा में प्रवेश करने के लिए सिर पर पगड़ी बांधकर या रुमाल या फिर पटका बंधा होना चाहिए।

वहीं बीजेपी भी पूर्व सीएम और कांग्रेस नेताओं से हुई चूक पर हमलावर है। बीजेपी ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए भूपेश बघेल पर किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा, “घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी तो भूपेश बघेल है ही अब तो वो किसी धर्म का सम्मान भी नहीं कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुद्वारे में मोजे और सिर पर टोपी लगाए हुए है, गुरुद्वारे में प्रवेश करने के कुछ नियम है, जिसे वो नहीं मान रहे हैं।”

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी तो भूपेश बघेल है ही अब तो वो किसी धर्म का सम्मान भी नहीं कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुद्वारे में मोजे और सिर पर टोपी लगाए हुए है, गुरुद्वारे में प्रवेश करने के कुछ नियम है, जिसे वो नहीं मान रहे हैं।

 

pic.twitter.com/1cogrmfO6T

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 6, 2024

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!