Uncategorized

नव वर्ष आगमन : हिंदू नव वर्ष पर दीपका के मुख्य मार्ग लाइटिंग से जगमगाया, हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ता झालरो को सजाने जुटे रहे दिन भर

CG NEWS TIME

रिपोर्ट : गजेंद्र सिंह राजपूत

नगर पालिका दीपका में हिंदू नव वर्ष और रामनवमी के उपलक्ष में दीपका नगर के मुख्य मार्ग को झालरों (लाइट) झंडों एवं तोरण के माध्यम से सजाया जा रहा है । हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ता दिनभर झालर एवं लाइट को लगाने जुटे रहे।
रामनवमी पर यहां भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सर्व हिंदू समाज के लोग यात्रा में शामिल होंगे ।
मौसम ने अचानक करवट ली और बीच-बीच में पानी गिरता रहा उसके बावजूद भी हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यकर्ता दिनभर जी जान से जुटे रहे । इससे पहले दीपका नगर को प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न माध्यमों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है ।

कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार भाजपा नेता द्वारिका शर्मा , महेंद्र सिंह ,पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, दिलीप सिंह, राजेंद्र राजपूत, रमेश गुरुद्वान, संजय जायसवाल, अनिल नीलू धीमान, बुच्चन शर्मा,अरविंद मलिक, संतोष निराला,राधेश्याम सिंह,निलेश साहू, धीरेन्द्र तिवारी, गजेंद्र सिंह राजपूत(गज्जू),यश जयसवाल,ऋषभ साहू ,विक्की श्रीवास,सरोज चौहान ,का भी विशेष योगदान रहा ।
आज दीपका नगर को नववर्ष के पूर्व संध्या पर जगमग रोशनी के साथ सजा दिया गया है जो देखते ही बनता है। नगर की आकर्षक साज साज को देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर अपने मोबाइल में शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!