
कवर्धा : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम शराब कोचियों के साथ-साथ गांजा बेचने वाले समेत अवैध नशे का कारोबार करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के दशरंगपुर चौकी पुलिस ने बिक्री करने के लिए शराब ले जा रहे आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 32 नग देशी मदिरा कुल 5.760 बल्क लीटर किमती 2560 रूपये और एक बाइक जब्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी भुवनेश्वर सिन्हा पिता अनुज सिन्हा के खिलाफ छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।