मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने नगर पालिका उप अभियंता दीपक देवांगन को निलंबित कर दिया है, दीपक देवांगन के खिलपाफ कार्य में रूचि नहीं लेने का शिकायत मिल रही थी , जांच में सही पाया गया इसके बाद कलेक्टर ने उप अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली नगर पालिका के उप अभियंता दीपक कुमार देवांगन के खिलाफ कार्य में रूचि नहीं लेने की शिकायत मिल रही थी, इसके साथ ही बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति से कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहता था, जिसके कारण विकास कार्य बाधित हो रही थी , वही विकास कार्य धीमी होने के कारण क्षेत्र के लोगो में दीपक देवांगन के खिलाफ खासी नाराजगी थी।
नगर पालिका उप अभियंता दीपक देवांगन के खिलाफ मिल रही शिकायत को लेकर कलेक्टर राहुल देव उनके खिलाफ जाँच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए थे, जिसमें जाँच अधिकारी द्वारा शिकायत को सही पाया गया, जिसके बाद कलेक्टर ने सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम) 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, निलंबन अवधि में उन्हें निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी, और कार्रवाई करते हुए उप अभियंता को मुख्यालय नगर पालिका परिषद लोरमी से संबद्ध किया गया है।