दीपका एरिया में सदस्यता सत्यापन का अंतिम दिवस
बीएमएस को पछाड़ एचएमएस नंबर वन के शिखर पर कायम
गेवरा दीपका
एसईसीएल दीपका क्षेत्र में चल रहे श्रमिक संगठनों के सदस्यता सत्यापन का शनिवार को अंतिम दिवस था । जिसमें कोयला मजदूर सभा HMS 14 मतों के अंतर से फिर नंबर वन के शिखर पर पहुंच गया।
पिछले दिनों हुए सदस्यता में बीएमएस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था परन्तु शनिवार को हुए अंतिम दिवस में बीएमएस को पछाड़ते हुए एचएमएस ने अपना दबदबा बनाकर वर्चस्व कायम रखा और लगातार 19 वर्षों से नंबर वन पर काबिज होने में कामयाब रहा ।
एचएमएस 445
बीएमएस 433
एटक 222
इंटक173
Kmp 02
नोटा 27
टोटल 1306
गौरतलब है कि एसईसीएल गेवरा और दीपका खदान क्षेत्र में एचएमएस संगठन का वर्चस्व पिछले कई सालों से कायम है। लगातर यही संगठन प्रथम स्थान पर रहा है। जो कि इस बार डगमगाता हुआ दिख रहा था मगर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरा दमखम लगाकर दीपका एरिया में भी अपना वर्चस्व कायम कर लिया ।
बता दें कि पिछले दिनों हुए सदस्यता सत्यापन में जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे उन्हें 27 जुलाई शनिवार को सदस्यता फॉर्म भरने का अंतिम समय दिया गया था। जिसमें एच एम एस का वर्चस्व कायम रहा ।
कोयला मजदूर सभा एचएमएस दीपका एरिया के वरिष्ठ नेता तरुण राहा ने कहा कि HMS संगठन पर पहले से कर्मचारियों को भरोसा था और यूनियन के सदस्यों की एकता के कारण हमको मिली जीत।
Back to top button
error: Content is protected !!