Uncategorized
कबीरधाम : चोरी के मामले में आपचारी बालकों हौसले बुलंद, बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े गए दो …
कबीरधाम। लोहे की दरवाजा शटर और बाइक चोरी करने वाले अपचारी बालको के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का हैं।
जानकारी के अनुसार, भोजली तालाब के पास आदिवासी मंगल भवन में मरम्मत कार्य किया जा रहा हैं। जहां से 20 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा लोहे का दरवाजा और शटर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
कवर्धा पुलिस ने चोरी की शिकायत पर छानबीन शुरू की व अपचारी बालकों को खोज निकाला हैं जिन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था यही नही बालकों ने 5 जून को बिसौहाराम धुर्वे की बाइक भी चोरी की थी जो जब्त कर ली गई हैं। वही पुलिस द्वारा आपचारी बालकों के खिलाफ धारा 379 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई हैं।