छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : छ.ग. में दिखा झारखंड रेल हादसे का असर ..
रायपुर। झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेल हादसा हो गया। हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस रेल हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 6 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 5 को मामूली चोटें आईं हैं। इस रेल हादसे के इस रूट से छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, रद या डायवर्ट किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर –
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। जिसमें टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587 238072, राउरकेला 06612501072/ 06612500244, हावड़ा 9433357920/ 03326382217, झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये ट्रेनें रद –
– शालीमार-लोकमान्य तिलक (18030)
– टाटानगर-तवारी (18109)