दीपका के शिव शक्ति कीर्तन मंडली ने शिव मंदिर में मनाया सावन उत्सव
गेवरा दीपका
प्रदेश में सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस महोत्सव के लिए महिलाओं को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है । शिव शक्ति कीर्तन मंडल ने दीपका नगर कालोनी छोटा शिव मंदिर प्रांगण में सावन झूला का कार्य क्रम राधाकृष्ण प्रकृतिक हरियाली धरती मां ईश्वरीय शक्ति को महसूस करते हुए बहनों ने प्रेम पूर्वक खुशी उल्लास के साथ सावन झूला का आनंद उठाया और ईश्वर को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उत्तरा देवी कुंभकार ( जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा) मथुरा महंत , सोभा साहु, संगीता , ज्योति तिवारी ( मंडल अध्यक्ष ) गायत्री ,रशमी, चंचाला शर्मा ,यसोदा ,बृंदा जी ,सविता, रानु , आरती , संध्या , नर्मदा ,प्रीति भगवती एवं सभी शिव शक्ति कीर्तन मंडली का सहयोग रहा।