छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक डिटेल्स ले गई, कांग्रेस नेता के ठिकानों पर CBI ने मारी थी रेड
Chhattisgarh big news: Many important documents and bank details were taken away, CBI raided the premises of Congress leader
बिलासपुर. सीबीआई की टीम ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के तिफरा स्थित नवनिर्मित और यदुनंदननगर स्थित पुराने घर पर छापामारी करते हुए उनके परिवार और नौकर से पूछताछ की।
बुधवार की सुबह 7 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सीबीआई ने सबसे पहले राजेंद्र शुक्ला के पुराने मकान पर दस्तक दी, जहां सिर्फ नौकर मिला। बंद कमरे में एक घंटे की पूछताछ के बाद नौकर ने बताया कि शुक्ला अब नए मकान में शिफ्ट हो चुके हैं। इसके बाद टीम उनके हाईटेक बस स्टैंड के करीब बने नवनिर्मित घर पहुंची। उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे और गेट बाहर से बंद था।
सीबीआई टीम ने गेट खुलवाने के बाद घर में घुसकर राजेंद्र शुक्ला की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू की। करीब पांच घंटे तक चली इस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक डिटेल्स जब्त किए गए। टीम ने राजेंद्र शुक्ला की पत्नी और बेटी से ऑनलाइन और नगद पैसे कहां और किस कार्य में खर्च किए गए उसके बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा, राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की भी जांच की गई।
इस दौरान राजेंद्र शुक्ला घर पर नहीं मिले। बताया गया कि वह बाबाधाम गए हुए हैं। उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रेरित है और उन्होंने अपने परिवारवालों को सभी जानकारी देने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि सांच को आंच नहीं और वह बाबाधाम से लौटने के बाद सभी सवालों का जवाब देंगे।