संघर्ष युवा पैनल ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली
संघर्ष युवा पैनल ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली
गजेंद्र राजपूत
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघर्ष युवा पैनल के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया। यह यात्रा कटघोरा विधानसभा के तहत तिवरता से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए दीपका थाना पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति का उत्साह दिखाते हुए तिरंगा लहराया और जनसमूह में राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाया।
दीपका थाना पहुंचने पर संघर्ष पैनल के कार्यकर्ताओं ने वहां के पुलिस अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जिला संयोजक देवेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधिकारी हर मौसम में और 24 घंटे नागरिकों की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
इस आयोजन में संरक्षक हेमंत कुमार राज, ललित पोर्ते, मिंटू यादव, रंजीत कुमार, देवनाथ आर्मो, अभिषेक यादव, गुलशन उरांव, सुजीत कंवर, ज्योति प्रकाश, अभिषेक कुमार, गजेंद्र कंवर, संदीप कुमार, जयप्रकाश सहित संघर्ष युवा पैनल के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।