कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा बोनस एक लाख रुपए मिलने की उम्मीद , कर्मचारी परिवार में बढ़ी उत्सुकता
कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा बोनस एक लाख रुपए मिलने की उम्मीद , कर्मचारी परिवार में बढ़ी उत्सुकता
सुशील तिवारी@9926176119
शारदीय नवरात्रि (दुर्गोत्सव) 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बीच कोल इंडिया कर्मचारियों को सलाना बोनस (पीएलआरएस – प्रोडक्शन लिंक्ड रिवार्ड स्कीम) को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कोयला कामगार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा कर रहे हैं, और अधिकांश का मानना है कि इस वर्ष सलाना बोनस एक लाख से कम नहीं होना चाहिए।
बोनस का निर्धारण स्टैंर्डडराइजेशन कमेटी (मानकीकरण समिति) की बैठक में होता है, जिसकी अभी तक कोई सूचना जारी नहीं हुई है। हालांकि, कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “बोनस के सवाल पर अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में बैठक होने की संभावना है।”
आंकड़ों की बात करें तो 2010 में बोनस में 5 हजार, 2011 में 6 हजार, और 2012 में साढ़े पांच हजार की वृद्धि हुई थी। 2014 और 2015 में साढ़े 8 हजार की वृद्धि हुई, लेकिन 2016 में यह घटकर साढ़े पांच हजार पर आ गई। इसके बाद, 3 से 4 हजार की वृद्धि हुई। पिछले वर्ष 2023 में बोनस की राशि में 9 हजार की वृद्धि के साथ 85,000 का भुगतान किया गया था।
कोल इंडिया के प्रॉफिट देखते हुए न्यूनतम एक लाख बोनस की संभावना- अमृतलाल चंद्रा
कोयला मजदूर सभा एच एम एस के श्रमिक नेता अमृतलाल चंद्रा ने कहा कर्मचारियों को पिछली बार 85000 अधिकतम बोनस मिला था कोल इंडिया के प्रॉफिट देखते हुए यह बोनस न्यूनतम 01 लाख रुपए होने की प्रबल संभावना है जिसको लेकर कर्मचारी परिवार में भी उत्साह का माहोल है
अमृतलाल चंद्रा
सचिव
दीपका विस्तार परियोजना
एचएमएस HMS
इस वर्ष बोनस में कितनी वृद्धि होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। जब तक बोनस की राशि तय नहीं होती, चर्चा जारी रहेगी।