बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ये उफनती नदियां लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं। अभी ताजा मामला बलरामपुर जिले के सासू नदी का है। घर वापसी के दौरान चाचा-भतीजा नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है। यह घटना पस्ता थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, लालसाय (55) और उनका भतीजा प्रभु (39) निजी काम से पस्ता गए हुए थे। वापसी में उफनती हुई सासू नदी को पार करते समय में वे तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनकी तलाश में जुट गई है।