रातों-रात प्रसिद्ध नहीं मिलती एहसान कुरैशी लाफ्टर किंग एहसान कुरैशी पहुंचे दीपका, कुछ ही देर में देंगे अपनी प्रस्तुति
रातों-रात प्रसिद्ध नहीं मिलती *एहसान कुरैशी
लाफ्टर किंग एहसान कुरैशी पहुंचे दीपका, कुछ ही देर में देंगे अपनी प्रस्तुति
सुशील तिवारी
जाने माने लॉफ्टर किंग एहसान कुरैशी और जूनियर अमिताभ बच्चन राजकुमार दीपका पहुंच चुके हैं ।दीपका मे हंसी का पिटारा और खजाना लेकर अब कुछ ही देर के बाद दीपका के श्रम वीर स्टेडियम में पहुंचकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दर्शकों को देने वाले हैं ।
इन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि प्रसिद्धि रातों-रात नहीं मिलती कला को साधने के लिए संयम की भी जरूरत होती है मैंने अपना पूरा जीवन लोगों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए काफी मशक्कत किया जिसके लिए मुझे नुक्कड़ सभा से लेकर गांव गली चौक चौराहो तक सफर करना पड़ा फिर कहीं जाकर हंसी की दुनिया में अपना कीर्तिमान स्थापित किया
इन्होंने पूरे गेवरा दीपका के लोगों से अपील की है कि आज हमारे कार्यक्रम में पहुंचकर कला का सम्मान करें। जूनियर अमिताभ बच्चन राजकुमार ने कहा कि रील को लेकर कहा कि रील कुछ समय के लिए अच्छा होता है जिसको लेकर लोग बेताब रहते हैं।