एसईसीएल में डिजिटल प्रणाली से भूमि अधिग्रहण हुआ पारदर्शी और सुलभ, प्रकरणों का जल्द होगा निपटारा
एसईसीएल में डिजिटल प्रणाली से भूमि अधिग्रहण हुआ पारदर्शी और सुलभ, प्रकरणों का जल्द होगा निपटारा
सुशील तिवारी
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने विशेष अभियान 4.0 के तहत भूमि अधिग्रहण और प्रबंधन प्रणाली (एलएएमएस) का सफल कार्यान्वयन किया है। इस पहल का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और कुशल बनाना है। इस डिजिटल प्रणाली के माध्यम से भूमि मालिकों के दावों का त्वरित निपटारा, भूमि पार्सल सीमाओं का दृश्यीकरण और अतिक्रमण का ट्रैकिंग संभव हो गया है।
विशेष अभियान 4.0 के तहत, एसईसीएल ने डिजिटलीकरण और प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर जोर दिया है। भूमि अधिग्रहण प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं जैसे भूमि मूल्यांकन, विवाद और भूमि पट्टा प्रबंधन, और डेटा विश्लेषण डैशबोर्ड इसे एक समग्र और कुशल प्रणाली बनाती हैं। यह प्रणाली कागजी कार्रवाई की आवश्यकता को समाप्त करती है और प्रत्येक प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देती है।
एसईसीएल ने अन्य डिजिटल पहलों जैसे सीएसआर ऐप, चिरायु ऐप, विदिक ऐप, और पूर्ति पोर्टल का भी शुभारंभ किया है। सीएसआर ऐप सामाजिक परियोजनाओं की निगरानी करता है, जबकि चिरायु ऐप स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम बनाता है। विदिक ऐप कानूनी मामलों की जानकारी प्रदान करता है और पूर्ति पोर्टल खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।
एसईसीएल के ये प्रयास न केवल विशेष अभियान 4.0 के लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि कोयला उद्योग में डिजिटल गवर्नेंस को भी मजबूत कर रहे हैं, जिससे संचालन में सुधार और पारदर्शिता में बढ़ोतरी हो रही है।