कबीरधाम। कांग्रेस ने लोहारीडीह मामले और राज्य में खराब कानून व्यवस्था के विरोध में कवर्धा में बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय के घेराव की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है।
लोहारीडीह कांड को लेकर कांग्रेस ने गांधी मैदान में बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें मृतक शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू के परिवार के लोग और उनके बच्चे भी मौजूद हैं।