
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी को भी जारी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी को राजपत्रित अवकाश नहीं है, इसलिए इस दिन नामांकन प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं होगी।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत 11 फरवरी को मतदान होगा, और 15 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।