
बिलासपुर। शिक्षा विभाग ने छात्राओं से अश्लील हरकत और आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोपी शिक्षक कमलेश साहू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोपी शिक्षक बिल्हा ब्लॉक के गोंदईया मिडिल स्कूल में पदस्थ था।
पहले भी जा चुका है जेल, फिर भी नहीं सुधरा –
कमलेश साहू पर छात्राओं से अश्लील हरकत, अनुचित मैसेज भेजने और बेड टच करने के गंभीर आरोप लगे थे। 2024 में 6 छात्राओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अदालत ने सबूतों के अभाव में उसे दोषमुक्त कर दिया था।
हालांकि, छात्राओं से दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिलती रहीं, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शिक्षक को बर्खास्त करने का फैसला लिया।
कलेक्टर के आदेश पर तुरंत कार्रवाई –
मामले की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संयुक्त संचालक बिलासपुर को रिपोर्ट भेजी। संयुक्त संचालक ने शिक्षक को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।
शिक्षा विभाग की सख्त चेतावनी –
शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस फैसले से अभिभावकों और छात्रों में राहत है, वहीं शिक्षा जगत में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।