कबीरधाम बड़ी खबर : भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती पर पखवाड़े भर चलेगा अभियान, कवर्धा में हुई BJP की वृहत बैठक

Kabirdham big news: A fortnight-long campaign will be run on BJP Foundation Day and Ambedkar Jayanti, a big meeting of BJP was held in Kawardha
कबीरधाम। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में वृहत बैठक आयोजित की गई। बैठक में पखवाड़े भर संगठनात्मक अभियान चलाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के प्रभारी एवं प्रदेश टोली सदस्य विक्रांत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, और कार्यकर्ता गर्व के साथ स्थापना दिवस मनाएं। उन्होंने बताया कि संगठन पखवाड़े के दौरान पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कम से कम 8 घंटे प्रवास करेंगे, लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
स्थापना दिवस से लेकर अंबेडकर जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम –
– 6 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगाकर स्थापना दिवस मनाएंगे।
– 8 व 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन होंगे।
– गांव और बस्ती चलो अभियान के तहत संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
– 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान, रचनात्मक कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु 4 सदस्यीय जिला टोली और 3 सदस्यीय मंडल टोली बनाई गई है, जो कार्यक्रमों की निगरानी करेगी।
जिला संयोजक जसविंदर बग्गा ने सभी प्रभारियों से आग्रह किया कि वे कार्यक्रमों में अधिकतम कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक को जिला सह प्रभारी अंजू राजपूत ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के बाद भी जनता के बीच लगातार सक्रिय रहती है।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी –
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जनपद अध्यक्ष सुषमा बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।