कबीरधाम बड़ी खबर : बुलेट साइलेंसरों पर चला बुलडोजर, पुलिस ने सड़कों से हटाया शोर

Kabirdham big news: Bulldozers run on bullet silencers, police removes noise from the roads
कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने गुरुवार को जिले में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध रूप से लगवाए गए दर्जनों मोडिफाइड बुलेट साइलेंसर जब्त कर उन्हें सार्वजनिक रूप से बुलडोजर से नष्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। कवर्धा थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा और यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कवर्धा मुख्यालय में अवैध साइलेंसरों पर कार्रवाई की।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ऐसे बुलेट सवार युवाओं पर निशाना साधा जो जानबूझकर तेज आवाज कर बुजुर्गों, मरीजों, महिलाओं और विद्यार्थियों को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने इन साइलेंसरों को न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बताया बल्कि कहा कि यह खुलेआम कानून की अवहेलना है।
‘छपरी स्टाइल’ नहीं चलेगा — एसपी
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि स्टंटबाजी, तेज आवाज और ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ जिले में नो टॉलरेंस पॉलिसी लागू रहेगी। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा “अपने बच्चों को समझाएं कि स्टाइल के नाम पर सड़कों पर शोर मचाना अपराध है।” एसपी ने नागरिकों से अपील की कि ध्वनि प्रदूषण रोकने में पुलिस का सहयोग करें।
कबीरधाम पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि जो भी वाहन चालक अवैध मोडिफिकेशन करते हुए पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ वाहन जब्ती, चालान, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अब सड़कों पर दिखेगी सख्ती
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिले में युवाओं में खलबली मच गई है। कई बाइक सवारों ने तो कार्रवाई की खबर सुनते ही अपने मोडिफाइड साइलेंसर खुद ही निकलवा दिए।
एसपी ने कहा कि कबीरधाम पुलिस जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा।