छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 6 साल की बच्ची से दरिंदगी पर फूटा गुस्सा, CM विष्णुदेव साय बोले – अपराधियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

Chhattisgarh big news: Anger erupted over brutality against a 6-year-old girl, CM Vishnudev Sai said – criminals will get severe punishment
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उरला क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की वीभत्स वारदात ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। इस अमानवीय घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ा रुख अपनाते हुए शोक और आक्रोश दोनों जाहिर किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह घटना मानवता को कलंकित करने वाली है, और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने लिखा “दुर्ग जिले के उरला में मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। यह मानवता को कलंकित करने वाला, सभ्य समाज को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा मिले।”
उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
क्या है पूरा मामला?
मोहन नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 6 साल की बच्ची रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज में शामिल होने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद शाम 7.30 बजे बच्ची की लाश एक कार की डिक्की में मिली। कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, और वह खून से लथपथ हालत में मिली।
डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की हालत देखकर घटना की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है – चमड़ी उधड़ी हुई थी और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें थीं।
चाचा निकला आरोपी
पुलिस ने शुरुआती जांच में 5 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें बच्ची का सगा चाचा भी शामिल था। बाद में पूछताछ, तकनीकी साक्ष्य और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर यह पुष्टि हुई कि दरिंदगी को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका 24 वर्षीय चाचा ही था।
भड़की भीड़, घर में लगाई आग
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी। कार में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया है।
सरकार का वादा, जनता की मांग
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदेश भर में इस घटना को लेकर रोष है और मांग की जा रही है कि मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषी को कड़ी सजा दी जाए।