कबीरधामसुकमा

सुकमा : 1 सितम्बर को इंडिया पोस्ट पेमेण्ट्स बैंक का शुभारम्भ : ’‘आपका बैंक, आपके द्वार’‘ : शबरी ऑडिटोरियम में किया जाएगा कार्यक्रम

सुकमा :  सुकमा स्थिति पेमेन्ट्स बैंक शाखा सुकमा का शुभारम्भ 1 सितम्बर 2018 को शबरी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक माननीय श्री भोजराज नाग एवं कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में दोपहर 2ः30 बजे से किया जाएगा। इस सेवा का शुभारम्भ होने से खाताधारकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे नगद, जमा करने की भी सुविधा प्राप्त होगी। सुकमा डाक विभाक के उप संभागीय डाक निरीक्षक श्री परमेश्वर कुर्रे ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेण्ट्स बैंक से ग्रामीण क्षेत्रों में रकम जमा एवं रकम का हस्तांतरण, सब्सिडी का भुगतान, बिल का भुगतान एवं अन्य व्यापारिक भुगतान जैसी सेवाएं गांवों में बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रदान किया जाएगा।
डाक विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्र सरकार देश में 01 सितंबर 2018 से ’इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक की शाखाएं देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर शुरु करने जा रही है। इसके साथ ही 3250 उप शाखा डाकघर ऐक्सेस पॉइन्ट के रूप में भी इसी दिन क्रियाशील होगी। कालांतर में सभी 1.55 लाख डाकघरों से इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक की सेवाएं आमजनों को मिलेंगी। इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के शुरू होने के बाद से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए डोर स्टेप बैंक जैसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें ’घर बैठे ही एक कॉल’ पर आपको पैसे पोस्टमैन द्वारा डिलीवर हो जाएगा।
इसके लिए आइपीपीबी आपको एसएमएस की सुविधा देता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने अकाउंट की डिटेल मोबाइल पर जान सकते हैं। इसके लिए आपको आइपीपीबी के एसएमएस बैंकिंग नंबर 7738062873 पर मैसेज करना होगा। ग्राहक को आइपीपीबी पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, ताकि उन्हें आसानी से मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा मिल सके। इसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें पोस्टमैन के आने की जानकारी होगी। एक कदम डाकघर की ओर बढ़ाएं। अपनी समुचित वित्तीय निदान पाएं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपके द्वार का मुख्य आकर्षण पोस्टमेन और ग्रामीण डाक सेवक द्वारा बैंकिंग सेवाएं आपके द्वार तक। निःशुल्क बचत खाता और चालू खाता खुलवाने की सुविधा। आपके द्वार पर विभिन्न बिलो के भुगतान की सुविधा। आईपीपीबी के ’पब्लिक ऐप से मोबाइल और नेट बैंकिंग की सुविधा। अपनो को आईएमपीएस, एनईएफटीए और आरटीजीएस से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा। क्यूआर कोड से सरल और सुरक्षित बैंकिंग सुविधा। सब्जी वाले, दूध वाले, रिक्शा वाले, चाय वाले, किराना दुकान वाले एवं अन्य छोटे एवं बड़े व्यापारियों के लिए चालू खाता एवं चेक बुक की सुविधा। व्यापारी सभी तरह का पेमेंट क्यूआर कोड से प्राप्त कर सकते है। बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नही। बचत खाते में 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर। आईपीपीबी खाते के साथ डाकघर बचत बैंक खाते को लिंक करने की सुविधा। एक लाख से अधिक राशि डाकघर बचत बैंक में ऑटो स्वीप। नया खाता खोलने हेतु या हमारे उत्पाद एवं सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिएः अपने नजदीकी शाखा, एक्सेंस प्वाइंट से सम्पर्क करें या हमारे टोल फ्री संख्या 155299 पर कॉल करें।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!