
कबीरधाम। पूर्वानाय गोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का तीन दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम जिला के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत रणवीरपुर में हो रहा हैं, जिसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।
बता दे कि शंकराचार्य महाराज 9 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। वही वे दोपहर 03 बजे जमुनिया भाठा ग्राउंड, रणवीरपुर सिल्हाटी रोड पहुंचेगे, जमुनिया भाठा ग्राउंड में स्वागत के बाद कलश यात्रा होगी, और शंकराचार्य का रणवीरपुर आगमन होगा।
10 फरवरी का कार्यक्रम –
वही, शंकराचार्य महराज जी सुबह 11:30 सुंदरकांड एवं धर्म सभा का आयोजन स्कूल ग्राउंड बाजार चौक में होगा इसके बाद भी शाम 5:00 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
11 फरवरी का कार्यक्रम –
वहीं, 11 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक सत्संग, सगोष्टी और दीक्षा बोहरा निवास खेल मैदान में होगा और दोपहर 1:00 बजे रणवीरपुर से रायपुर के लिए शंकराचार्य महाराज सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।