अब सूरजपुर में हाथी का शव मिला, जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका
प्रतापुर रेंज के करंजवार जंगल में मिला शव, सूंड से निकल रहा था खून
छत्तीसगढ़ में जून से अब तक ढाई महीने में 9 हाथियों की मौत हो चुकी है
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार को नर हाथी का शव मिला है। प्रतापुर रेंज में मिले हाथी की सूंड से खून निकल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से हाथी की मौत हुई है। ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग को सूचना दी। हाथी के पोस्टमाॅर्टम के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया है। इसी इलाके में पहले दो मादा हाथियों के शव मिल चुके हैं।
प्यारे दल का था हाथी, इसी दल से चौथी मौत
मृत मिले नर हाथी को प्यारे दल का बताया जा रहा है। प्यारे हाथी के दल में जून से लेकर अब तक चार हाथियों की मौत हो चुकी है। इसी मामले की जांच के लिए केंद्र की टीम भी पहले आई थी। इससे पहले प्रतापपुर रेंज में ही 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई थी।
ढाई माह में 9 हाथियों की मौत
छत्तीसगढ़ में जून माह के 10 दिन में ही 6 हाथियों की मौत हो चुकी है। इसमें कई लापरवाही के शिकार हुए हैं। वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग और अराजकतत्वों की भी मिलीभगत सामने आई थी। इसके बाद 9 जुलाई को कोरबा में 8 साल के नर हाथी की इलाज के दौरान मौत हुई और 24 को जशपुर में करंट लगाकर एक नर हाथी को मारा गया।
- सूरजपुर के अलावा बलरामपुर के अतौरी में 11 जून को हाथिनी की मौत हुई थी।
- धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को हाथी के बच्चे ने दम तोड़ा।
- रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत हुई।