मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार योजना अंतर्गत ‘‘ज्ञानदीप’’ एवं ‘‘शिक्षादूत’’ हेतु उत्कृष्ट शिक्षक चयनित
उत्तर बस्तर कांकेर-मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को जिला स्तर पर ‘‘ज्ञानदीप’’ एवं विकासखण्ड स्तर पर ‘‘शिक्षादूत’’ शिक्षक सम्मान पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।
जिला स्तरीय समिति द्वारा ‘‘ज्ञानदीप’’ पुरस्कार हेतु माध्यमिक स्तर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चारामा के उच्च श्रेणी शिक्षक रामकुमार गोटा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माकडीखूना के शिक्षक एल.बी नंद कुमार अटभैया एवं अंतागढ़ विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुमझीर के शिक्षक एल.बी गयाराम ध्रुव का चयन किया गया है। इसी प्रकार ‘‘शिक्षादूत’’ पुरस्कार के लिए सभी सात विकासखण्ड से प्राथमिक स्तर के तीन-तीन शिक्षक, शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। कांकेर विकासखण्ड से जनकपुर वार्ड कांकेर के प्राथमिक शाला (कन्या) से श्रीमती सुषमा ठाकुर, प्राथमिक शाला पोटगांव खासपारा के प्रधान अध्यापक श्रीमती लक्ष्मी राजपूत एवं प्राथमिक शाला डुमाली छोटेपारा के सहायक शिक्षक एल.बी. कुसुम कुजूर का चयन किया गया है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला घोडदा के प्रधान पाठक तामेश्वर नागवंशी और प्राथमिक शाला सलिहापारा के प्रधान पाठक निशा धुन्ने एवं प्राथमिक शाला शंकर नगर के सहायक शिक्षक मनीषा बैस का चयन किया गया है। विकासखण्ड चारामा के प्राथमिक शाला भेजरीटोला से सहायक शिक्षक एल.बी.रूखमणी साहू, प्राथमिक शाला रावनभाठा लिलेझर के सहायक शिक्षक एल.बी. भुवनेश्वरी साहू और प्राथमिक शाला रतेसरा के सहायक शिक्षक एल.बी. कुन्ती महावीरं का चयन किया गया है।
नरहरपुर विकासखण्ड के आश्रम शाला चरभट्टी के सहायक शिक्षक एल.बी. ममता साहू, प्राथमिक शाला रिसेवाडा के सहायक शिक्षक एल.बी. सुश्री पुनिता नेताम और प्राथमिक शाला (कन्या) सरोना के सहायक शिक्षक एल.बी. शेख ईमरान उल्ला खान का चयन किया गया है।
अंतागढ़ विकासखण्ड के प्राथमिक शाला टेमरूपानी के सहायक शिक्षक एल.बी. रघुनंदन कौशल, प्राथमिक शाला कदमपारा के सहायक शिक्षक एल.बी. बिमल चंद साहू एवं प्राथमिक शाला गुमझीर के सहायक शिक्षक एल.बी. निरूपा सेन का चयन किया गया है।
दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बडे़पराली के सहायक शिक्षक एल.बी. कुन्दल लाल साहू, प्राथमिक शाला बोकराटोला के सहायक शिक्षक एल.बी. किशोर विश्वकर्मा तथा प्राथमिक शाला हिलचुर के सहायक शिक्षक एल.बी. सुनील कुमार दर्रो का चयन किया गया है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बदरंगी के प्रधान अध्यापक श्यामलाल कश्यप, प्राथिमक शाला नवागोण्डाहूर के प्रधान अध्यापक मायारानी सरदार और प्राथमिक शाला छोटेपारा घोड़ागांव के सहायक शिक्षक एल.बी. सीवनराम बघेल का चयन किया गया है।