breaking lineछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : धू-धू कर जलकर खाक हुआ स्कूल बस, बच्चों और चालक को ..

Chhattisgarh big news: The school bus, children and the driver were burnt to ashes.
कोरबा। जिले में जैन पब्लिक स्कूल के बच्चो से भरी बस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। बस देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। लेकिन, आनन-फानन में सभी बच्चों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया है।
सुचना मिलते ही पहुंची दमकल विभाग की टीम –
गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बस छुरी कटघोरा छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान छुरी मुख्य मार्ग में वाहन आगजनी हो गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को नीचे उतार कर जान बचाई गई। वहीं घटना की तत्काल सूचना दमकल टीम को दी गई।