कबीरधाम
चार लोगों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कवर्धा- जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जिलेके चार लोगों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें बोड़ला विकासखंड के सिरमी निवासी श्रीमती शिवकुमारी की हॉफ नदी में डूबने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त कुमारी भुनेश्वरी,
सहसपुर लोहारा विकासखंड के तिलईभाठ निवासी श्रीमती जगवंतीन बाई की सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्री सुभाष पटेल, पंडरिया विकासखंड के ग्राम पोलमी निवासी श्रीमती फुलबाई की सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्री मानिक लाल और पंडरिया विकासखंड के ही लालपुर निवासी श्री मंगजू सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्री हरेसिंह को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।