breaking lineकबीरधामक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़
पुलिस ने दबोचे 8 जुआरी, नगदी बरामद

कवर्धा- बाजार चारभाटा चौकी पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में दो जुए के फड़ पर दबिश देते हुए वहां से 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 2 हजार 330 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बाजार चारभाटा चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप को सूचना मिली कि कुछ जुआरी ग्राम झिरौरी के चौराहे के पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने दो अलग अलग फड़ से जुआरियों को रंगे हाथो जुआ खेलते दबोच लिया। पकड़े गए 8 जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही मे लवकेश खरे, ओम प्रकाश धुर्वे, बिसेन छेदावी, पुनेश्वर मंडावी, शेष नारायण सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।