सभी परिवार का बनेगा आयुष्मान कार्ड- ऋषि कुमार शर्मा
सभी परिवार का बनेगा आयुष्मान कार्ड-ऋषि कुमार शर्मा
कोरोना टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने नपा में हुई बैठक
कवर्धा- नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज नगर पालिका सभाकक्ष में पार्षदगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ शहरी क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण, कोरोना से बचाव एवं आयुष्मान भारत योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु शासन के गाईड लाईंस का पालन करना आवश्यक है शहरी क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण प्रारंभ किया जा चुका है अपने-अपने वार्ड में 60 वर्ष से उपर के आयु व्यक्तियों एवं गंभीर बिमारी से ग्रसित 45 से उपर के व्यक्तियों कोरोनो टीका लगाया जा रहा है उन्होनें कहा कि पार्षदों को कहा कि वार्ड में ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर कोरोना टीका लगाये जाने हेतु जिला अस्पताल, वार्ड क्रं. 06 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री मंडल ने बताया कि कोरोना टीकाकरण किये जाने हेतु वार्ड में मुनादी कराया जा रहा है इसी तरह कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है उन्होनें अपील करते हुए कि कोरोना बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाईड लाईंस का अवश्य पालन करें।
आयुष्मान कार्ड
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोगय योजना डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक सभी परिवार का जनगणना एवं उपलब्ध राशन कार्ड, आधार कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार हितग्राहियों को वर्ष में 50 हजार एवं 5 लाख रू तक के निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का आयुष्मान कार्ड प्रदान की जावे।
वार्ड में इन स्थानों पर लगेगें शिविर
आयोजित बैठक में इन स्थानों पर वार्ड वार शिविर लगाये जाने हेतु चर्चा किया गया।जिसमें एक-दूसरे में जुडे वार्ड अनुसार शिविर लगाया जायेगा। वार्ड क्रं. 01, 02, 03, 08 में कैलाश नगर पुलिस चैकी के पास, वार्ड क्रं. 04, 05, आदर्श नगर शिव मंदिर के पास, वार्ड क्रं 08,09 नंद च्वाईस सेंटर तहसील कार्यालय के सामने, वार्ड क्रं 10,11,12 राजमहल चैक राजीव पार्क में, वार्ड क्रं 13,14,15 मां परमेश्वरी मंदिर सकरहा घाट के पास, वार्ड क्रं 16,17,18 शक्ति वार्ड स्कूल में वार्ड क्रं 19,20,22 ठाकुर पारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं 21,23,24 पुराना बाल मंदिर एकता चैक के पास वार्ड क्रं 25,26 ठाकुर देव चैक रायपुर रोड़ में, वार्ड क्रं 27 कडरा पारा सार्वजनिक मंच के पास शिविर लगाया जायेगा।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री मंडल, पार्षदगण, एल्डमेरन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।