अभ्युदय स्कूल के आयुष गुप्ता ने छतीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अभ्युदय स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर
कवर्धा- अभ्युदय स्कूल के कक्षा दसवी का छात्र आयुष गुप्ता ने ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वी.वी.एम.) 2018-19’ में भाग लिया एवं राज्य स्तरीय विजेता बने यह प्रतियोगिता 25 नवंबर को पूरे भारत में ऑनलाइन सम्पन्न हुई थी राज्य स्तर के उपरान्त राष्ट्रीय स्तर के लिए 13 जनवरी रविवार को पूरे छत्तीसगढ़ से 12 राज्यस्तरीय विजेताओं की परीक्षा तीन स्तरों में हुआ था पहला बौद्धिक क्षमता पर आधारित था दूसरे स्तर पर विद्यार्थियों को वीडियों के माध्यम से जांचा गया एवं अंत में भौतिक, रसायन एवं विज्ञान के प्रेक्टिकल लिया गया तीनों स्तरों में राज्यस्तरीय विजेताओं को पीछे छोड़ते हुए अभ्युदय स्कूल के आयुष गुप्ता छतीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ छत्तीसगढ़ की ओर से कक्षा दसवीं का प्रतिनिधित्व करते हुए आयुष गुप्ता अब हैदराबाद जाएँगे इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी को भौतिक विज्ञान शिक्षक तुषार सिंह जी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है| इस सफलता के लिए विद्यालय संचालन समिति एवं प्राचार्या श्रीमती वी. शोभा जी ने सभी विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाओं, एवं विजयी आयुष गुप्ता को बधाई देते हुए आगे की परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दी!