breaking linePoliticsकोरबाछत्तीसगढ़

गेवरा/दीपका : सत्ता का यह कैसा खेल? विपक्ष के नाक के नीचे से वार्षिक बजट बहुमत से हुआ पारित

 

सभी के सहयोग से बहुमत से पारित हुआ बजट – नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान

गेवरा/दीपका । नगर पालिका दीपका सामान्य सभा बैठक में बहुमत के साथ बजट पास हो गया, जिसमें बीजेपी की दो पार्षद नदारद थे। एक पार्षद ने कांग्रेस का समर्थन किया, जिससे बजट आसानी से पास हो गया।

लेकिन इस दौरान भाजपा ने जमकर हंगामा भी किया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि बैठक में उन्हें बुलाया गया था लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व ही बजट पास कर दिया गया। यह सब कांग्रेस की मिलीभगत है। आपको बता दें कि यह पहली बार बजट के लिए हंगामा नहीं है इससे पहले 19 मार्च को भी बजट को लेकर बैठक रखी गई थी लेकिन विपक्षी पार्षदों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सीएमओ ने बजट को शून्य घोषित कर दिया था।

कांग्रेस पर आरोप –

भाजपा नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव और अरुणिश तिवारी ने कांग्रेस पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो समय निर्धारित किया गया था उससे पहले ही सभा प्रारंभ कर बजट पास करा लिया गया। तो फिर हमें क्यों बुलाया गया?, कांग्रेस द्वारा बनाई गई यह सुनियोजित योजना थी।

वहीं, विपक्ष ने कहा कि कटघोरा विधायक ने एक दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्षदों की बैठक ली थी और बजट को लेकर रणनीति बनाई। भाजपा के कुछ पार्षदों पर दबाव बनाकर उनको सभा में आने से रोक दिया गया, जो कांग्रेस की सुनियोजित चाल है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि नव मनोनीत भाजपा पार्षद पी आई सी मेंबर गंगोत्री राठौर ने इस दौरान बजट का समर्थन कर दिया, अब यह नगर में चर्चा का विषय बन गया है।

कितने का है बजट –

बजट में कुल आय 62 करोड़ 31 लाख है। वही, कुल व्यय 62 करोड़ 31 लाख रुपये है, यानी 3 लाख 87 हजार के घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा –

इस पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा कि पूर्ण बहुमत, सभी पार्षदों के सहयोग से वार्षिक बजट पास हो गया है। 62 करोड़ 31 हज़ार का बजट न.पा. दीपका में प्रस्तुत किया गया है। बजट पास होने से अब दीपका में तीव्र गति से विकास होगा, जो आने वाले दिनों में विकास की तस्वीर दिखने लगेगी।

बजट की प्रमुख बिंदु –

1. इस बजट में दीपका वासियों के लिए कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है।

2. दीपका में दो करोड़ की लागत से मॉडर्न स्कूल का निर्माण किया जाएगा।

3. गोपी चंद पेट्रोल पंप के पास आकर्षक उद्यान का निर्माण।

4. नगर पालिका ऑफिस सामने गांधी प्रतिमा का स्थापना एवं सौंदर्यीकरण 8 करोड़ की लागत से होगा।

5. पालिका के विभिन्न वार्डो में पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा।

6. सेंट थॉमस स्कूल के सामने सर्व सुविधा युक्त ऑडियो टोरियम का निर्माण नए बजट में शामिल है।

बहरहाल, विपक्ष के हंगामे के बाद भी बजट पास हो गया और वे केवल आरोप ही लगा पा रहें है। अब यह खेल सत्ता का है या किसी अपने का? इसमें भाजपा उलझ गई है और ईधर, इन सबके बीच नगर पालिका दीपका का बजट पास हो गया है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!