कबीरधाम : पांडातराई में मिला कोरोना वैक्सिनेशन को अच्छा रिस्पांस, 4 दिनों में टारगेट पूरा, रंग ला रही प्रशासन की मेहनत
कबीरधाम। नगर पंचायत पांडातराई में कोरोना वैक्सिनेशन को अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। यहां बीते 10 मई को जिले से 1000 कोरोना वैक्सीन दिया गया था। राज्य से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार इसे फ्रंट लाइन वर्कर, APL, BPL व अंत्योदय में बांटकर 4 दिनों में टारगेट पूरा कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के (कोरोना वैक्सिनेशन जिला नोडल अधिकारी) के नेतृत्व में जिले भर में कोरोना जांच व वैक्सिनेशन कार्य जारी है। राज्य से मिली वैक्सीन्स को सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बंटवाने से लेकर उपयोग की कार्ययोजना जिला पंचायत सीईओ खुद ही संभाल रहे हैं।
नगर पंचायत पांडातराई के सीएमओ योगेश्वर नेताम ने बताया कि 200 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 160 ए पी एल, 520 बी पी एल व 120 अंत्योदय कार्डधारियों को कोरोना वैक्सिनेशन किया जा चुका है। पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष, पार्षद गण, एल्डरमेन व सब इंजीनियर नीतेश, सहायक राजस्व निरीक्षक अजय पटेल, कार्यालय सहायक मोनू तिवारी, अजय तिवारी, भवंता तिवारी आदि की अलग-अलग टीम बनाकर डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहें है, जिसके परिणाम स्वरूप लोग रुचि लेकर वैक्सिनेशन करा चुके हैं। इस वर्ग के लिए जैसे ही फिर से वैक्सीन मिलेगी, कार्ययोजना के अनुरूप शेष बचे हुए लोगों के लिए वैक्सिनेशन सत्र शुरू कर दिया जाएगा।